बूंदी. राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बूंदी जिले में आर्ट गैलेरी में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री जाहिदा खान ने बूंदी जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के 675 लाख रूपए लागत के तीन सड़क निर्माण कार्यों के शिलान्यास किए। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के ही 260 लाख रूपए की लागत से पूर्ण तीन कार्य जनता को समर्पित किए। इनके अलावा 453.14 लाख रूपए से करवाए गए पेयजल एवं सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन वर्ष में हर क्षेत्र में विकास के कदम बढ़ाए हैं। जो वायदे किए है, वो पूरे किए हैं। बूंदी जिला घर-घर नल में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। वेक्सीनेशन में भी बूंदी अव्वल रहा है। उन्होंने बूंदी से जुड़े प्रमुख मुद्दों के विषय में वे उनकी समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई कर इनका सामाधान कराएंगी।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती चंद्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति श्रीमती मधु नुवाल, जिला प्रभारी सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा, जिला कलेक्टर रेणु जयपाल, अतिरिक्त कलेक्टर एयू खान, सीईओ जिला परिषद मुरलीधर प्रतिहार, पूर्व मंत्री श्री हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन सत्येश शर्मा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
जिला प्रभारी मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जाने वाले 675 लाख रूपए की लागत के तीन विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग के ग्राम देहित से भवानीपुरा तक लिंक रोड निर्माण कार्य, अन्थड़ा से ग्राम बडून्दा तक सड़क निर्माण तथा ग्राम ठीकरिया चारणान मेन रोड से ग्राम पंचायत अन्थड़ा तक सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
सड़क, पेयजल, सिंचाई की 5 परियोजनाएं जनता को समर्पित
राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर सड़क, पेयजल, सिंचाई की 5 परियोजनाएं जनता को समर्पित की। विकास पथ निर्माण कार्य थड़ी, ग्रा.प. डाबी, तालेड़ा-के.पाटन सड़क पर कि.मी. 11/700 ग्राम बाजड़ के पास (एम.डी.आर. 204) आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य, गुढ़ा और ग्राम पंचायत राजपुरा के मध्य ऐरू नदी पर पुलिया निर्माण कार्य, 354.82 लाख लागत से भीमपुरा एनीकट का जीर्णाेद्वार कार्य, 98.32 लाख रूपए की लागत से बून्दी की महावीर कॉलोनी में उच्च जलाशय क्षमता 6 लाख लीटर के कार्य शामिल हैं।