जयपुर. राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को बासवाड़ा घाटीपाड़ा गागरी ग्राम पंचायत उपला घंटाला में विधायक मद योजनान्तर्गत सामुदायिक भवन एवं सम्पर्क सड़क गागरी घाटीपाडा से खेरडाबरा सीमा का शिलान्यास किया। इस मौके पर उप जिला प्रमुख विकास बामनिया, प्रधान बांसवाड़ा बलवीर रावत, पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी विशिष्ठ आतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत उपला घण्टाला सरपंच मानसिहं चरपोटा द्वारा की गई। बामनिया में कहा की सरकार गांवों के विकास के लिए हमेशा ही तत्पर है और आगे भी इसी प्रकार विकास कार्यों को करती रहेगी। उन्होनें कहा कि गांव में पेयजल के लिए जल्द ही हेण्डपम्प लगवायें जायेंगे और साथ ही यहां के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्न्त किया जायेगा।