बीकानेर. महाजन में अरजनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर शनिवार को राणीसर गांव में ग्रीट से भरा ओवरलोड ट्रेलर सड़क किनारे चल रहे ऊंटगाड़े पर पलट गया, जिससे ऊंटगाड़े पर सवार एक पति-पत्नी व दो बच्चियां नीचे दब गर्इं। इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार ढाणी छिपलाई निवासी इमीलाल भादू का पुत्र जगदीश भादू (40) पत्नी लक्ष्मी व पुत्री जीविका व कृष्णा के साथ ऊंटगाड़े पर गांव से चकजोड़ के पास स्थित अपने खेत में जा रहा था। इस दौरान राणीसर के पास पीछे से आ रहा ग्रीट से भरा ओवरलोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर मोड़ में ऊंटगाड़े पर पलट गया। इससे ऊंटगाड़ा सहित पूरा परिवार ग्रीट के नीचे दब गया। हादसे की सूचना मिलने पर राणीसर व ढाणी छिपलाई के ग्रामीण व महाजन पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन मौके पर ग्रीट हटाने की कोई व्यवस्था नहीं होने से मौके पर ही जगदीश भादू, उसकी पत्नी लक्ष्मी व बच्ची कृष्णा की मौत हो गई। 10 वर्षीया बच्ची जीविका को जैसे-तैसे निकाला गया। उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। वह जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रही है।