नई दिल्ली. कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन ने देश के 17 राज्यों में अपनी दस्तक दे दी है। इसके मामले में देश में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं जो कि देश के लिए चिंता का विषय बन गया है। भारत की बात करें तो आंकड़ा 450 के करीब पहुंच गया है। इन सबके बीच देश के दो और राज्यों में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। धीरे-धीरे ये देश के 17 राज्यों तक फैल चुका है। रविवार को मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में पहला मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर में ओमिक्रोन वेरिएंट के 8 मामले सामने आए हैं। यह पहला मौका है जब मध्य प्रदेश सरकार ने इस नए वेरिएंट की होने की पुष्टि की है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी ओमिक्रोन के पहले मामले की पुष्टि हुई है। संक्रमित महिला कनाडा से मंडी आई थीं।
मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, इंदौर में आठ ओमिक्रोन के मामले पाए हैं। इन मरीजों में से छह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो का उपचार जारी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में करीब 3,000 लोग विदेश से इंदौर लौटे और उनमें से 26 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मिश्रा ने बताया कि इनमें से आठ लोगों के जीनोम अनुक्रमण में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न देशों से प्रदेश के औद्योगिक केंद्र इंदौर लौटे इन लोगों के नमूने 17 से 21 दिसंबर के बीच लिए थे। उन्होंने कहा कि इन संक्रमित लोगों में 20 और 30 साल की उम्र के दो पुरुष शामिल थे, जो क्रमश: 14 और 19 दिसंबर को न्यूयॉर्क (अमेरिका) से आए थे, 14 दिसंबर को लंदन (ब्रिटेन) से पहुंची 23 वर्षीय महिला, 19 दिसंबर को तंजानिया (पूर्वी अफ्रीका) से लौटी 33 वर्षीय महिला, 17 दिसंबर को घाना (पश्चिम अफ्रीका) से लौटी 33 वर्षीय महिला और 26 और 31 साल की उम्र के दो पुरुष जो क्रमश: 13 और 18 दिसंबर को दुबई से पहुंचे शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि देश 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन दस्तक दे चुका है और अब तक इसके 422 मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 130 लोग स्वस्थ हो गए हैं या विदेश जा चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, ओमिक्रोन के सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 41, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले आ चुके हैं। मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटे में कोविड-10 के 6,987 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 3,47,86,802 हो गए हैं। इस दौरान 162 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,682 हो गई है। पिछले 59 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे है।