नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों ने अभिनेत्री सनी लियोन पर अश्लील नृत्य करने और उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। सनी लियोन का पुतला जलाने की कोशिश की। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मधुबन गाने पर आपत्ति जताई और इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। सनी लियोन पर फिल्माए गए गाने में 1960 की फिल्म कोहिनूर के मधुबन में राधिका नाचे रे गीत के कुछ बोल हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीकृष्ण सेना संगठन और ‘युवा ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं को पुतला जलाने से रोकते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया। वृंदावन के थाना प्रभारी अजय कौशल ने कहा, सर्विलांस सेल से गाने में अश्लील डांस वाला सीन रोकने का अनुरोध किया है। इस मामले में रविवार देर शाम तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।
विरोध के दौरान जब कार्यकर्ता पुतला नहीं जला सके तो उन्होंने पैरों से इसे कुचल दिया। श्रीकृष्ण सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह बाबा ने कहा अभिनेत्री और वीडियो के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर पुतला जलाने की योजना वापस ले ली गई। पिछले हफ्ते, वृंदावन में पुजारियों के एक वर्ग ने भी वीडियो पर आपत्ति जताई थी।