अमेरिका. न्यूयॉर्क से डराने वाली खबर सामने आई है। न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक अस्पतालों में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने चेताया कि कोविड-19 से जुड़े मामलों के चलते अस्पतालों में बच्चों के भर्ती होने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। उनका कहना है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में से करीब आधे मरीजों की उम्र 5 वर्ष से कम है। इधर ओमिक्रोन को लेकर दुनिया के देशों की चिंताएं लगातार बढ़ रही है। तमाम देशों में ओमिक्रोन संक्रमण फैलने के साथ ही एक बार फिर कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। भारत में भी ओमिक्रोन 19 राज्यों में पांव पसार चुका है। देश में ये आंकड़ा 500 पार कर गया है। इधर अमेरिका में ओमिक्रेोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ओमिीक्रोन वेरिएंट के सामने आने से पहले से ही माना जा रहा था कि हो सकता है नया वेरिएंट बच्चों को ज्यादा शिकार बनाए। न्यूयॉर्क से जो खबर आ रही है वह इसी बात की तस्दीक करती दिख रही है। अमेरिका में कोविड-19 टेस्ट किट की कमी हो गई है, जिस पर व्हाइट हाउस ने रविवार को कहा कि वह जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लेगा।
न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को ही चेताया है कि कि कोविड-19 से जुड़े मामलों के चलते अस्पतालों में बच्चों के भर्ती होने का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस चेतावनी में कहा है कि 5 दिसंबर से शुरू हुए हफ्ते के मुकाबले 19 दिसंबर से शुरू हुए हफ्ते में 18 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चों के कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने के आंकड़े में चार गुना बढ़ोतरी देखी गई है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में से करीब आधे मरीजों की उम्र 5 वर्ष से कम है। गौरतलब है कि इस उम्र के बच्चों के लिए अभी कोई वैक्सीन नहीं बनी है। ओमिक्रोन और अन्य वेरिएंट्स के चलते अमेरिका में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक हफ्ते में अमेरिका से संक्रमण के औसत मामले 1 लाख 90 हजार प्रतिदिन के करीब बने हुए हैं।
ओमिीक्रोन वेरिएंट ऐसे समय पर फैल रहा है, जब अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों में लोग छुट्टियों का आनंद लेते हैं। क्रिसमस और नए साल पर लोग परिवारजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं और जमकर पार्टी करते हैं। ऐसे में ओमिक्रोन जैसे बेहद संक्रामक वेरिएंट के तेजी से फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है।