चूरू. जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार की खास पहल पर जिले में 11 जनवरी को होने वाले इन्वेस्ट समिट में अधिक से अधिक उद्यमियों की भागीदारी सुनिश्चित हो, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए।
जिला कलक्टर सोमवार को अपने कक्ष में इन्वेस्ट समिट के सिलसिले में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से संबंधित उद्यमियों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दें और उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि यदि जिले मंे किसी भी प्रकार का निवेश आता है तो यह एक बेहतर बात है क्योंकि निवेश आने से न केवल यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा, अपितु यहां की इकॉनोमी में भी सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्रा के विकास के लिए उद्योग-धंधे जरूरी हैं और हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि जिले में ज्यादा से ज्यादा उद्यमी आएं और अपने उद्योग स्थापित करें। इस दौरान जिले में सौर ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक संभावनाओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने अब तक की प्रगति से अवगत करवाया।
इस दौरान एएसपी योगेंद्र फौजदार, कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ धनपत चौधरी, नगर परिषद के एएलआर धर्मपाल शर्मा, रीको के प्रबंधक एसके गुप्ता, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।