जयपुर. प्रमुख शासन सचिव यूडीएच कुंजीलाल मीना ने मंगलवार को प्रातः 10 बजे नीरजा मोदी स्कूल मानसरोवर, जयपुर के खेल मैदान में 27वीं राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। श्री मीना ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया और फुटबाल में किक लगाकर मैच की शुरूआत की। इससे पूर्व मुख्य अभियंता के.सी. मीना और राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दशरथ कुमार ने साफा पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री मीना का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि इस चार दिवसीय प्रतियोगता का समापन शुक्रवार को होगा। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा होंगे।
इस अवसर पर सचिव संचिता विश्नोई, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के संयुक्त शासन सचिव नवनीत कुमार, वित्तीय सलाहकार संजय शर्मा, मुख्य अभियंता जी.एस. बाघेला, अतिरिक्त मुख्य अभियंता नथूराम, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भगवति प्रसाद, महामंत्री प्रदीप शर्मा, सहित वरिष्ठ अधिकारी व प्रदेश के सभी कार्यालयों से आए कर्मचारी उपस्थित थे।