चूरू. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार अग्रवाल ने कहा है कि बैंकिंग फ्रॉड रोकने के लिए बैंक की ओर से अनेक जागरुकता गतिविधियां की जाती हैं लेकिन इस दिशा में स्वयं उपभोक्ता की जागरूकता सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है। कोई भी बैंक फोन करके अपने उपभोक्ता से एटीएम नंबर, ओटीपी आदि नहीं पूछता है। उपभोक्ता को गोपनीय जानकारी किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए।
बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बैंक के दसवें स्थापना दिवस के अन्तर्गत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में बैंक की 872 शाखाएं राजस्थान के 21 जिलों में कार्यरत हैं। इन में से चूरू क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 85 शाखाएं हैं। इन 85 शाखाओं में से 73 शाखाएं चूरू जिले एवं 12 शाखाएं बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील में स्थित हैं। इसके अलावा क्षेत्र में 461 बीसी कार्यरत है जिनके माध्यम से क्षेत्र के शहरी, अर्द्धशहरी क्षेत्रों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। बैंक का 31 दिसम्बर को कुल व्यवसाय रुपये 38697 करोड़ रहा, जिसमें चूरू क्षेत्र का कुल व्यवासाय रुपये 3708 करोड़ है। बैंक द्वारा विभिन्न जमा एवं ऋण सुविधाओं के साथ सभी तरह की आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं यथा इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाईल बैंक, यूपीआई ट्रांजेक्शन आदि अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जा रही है। बैंक द्वारा केसीसी के साथ-साथ आवास, शिक्षा, व्यापार, सम्पत्ति के विरुद्ध ऋण, कृषि निवेश, फूड प्रोसेसिंग आदि सभी प्रकार के ऋण उपलब्ध करवाये जाते हैं। बैंक में वेतनभोगी कर्मचारियों एवं पेंशनर के लिए सभी सुविधायुक्त विशेष बचत खाता योजना भी चलाई जा रही है, जिन्हें चार्जेज से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों हेतु सावधि जमाओं पर सामान्य ब्याज दर से एक प्रतिशत तक अधिक ब्याज दिया जा रहा है। क्षेत्र द्वारा अभी तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंर्तगत अभी तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 53243, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 170624 तथा अटल पेंशन योजना में 18926 नामांकन किये जा चुके है। इस वित्तीय वर्ष के दौरान अभी तक 82 व्यक्तियों को रूपये 1.64 करोड़ का सुरक्षा बीमा योजनाओं के तहत बीमा क्लेम दिया जा चुका है। वित्तीय साक्षरता हेतु क्षेत्र में एटीएम युक्त मुद्रा रथ भी है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में चौपालों के माध्यम से वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग आदि की जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि बैंक का का समग्र एनपीए 2 प्रतिशत से भी कम रहा तथा 31 मार्च 2021 को बैंक का लाभ 309.72 करोड़ रहा। इससे पूर्व स्थापना दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम में सेवा दिवस, डिजीटल जागरूकता ग्राहक संगोष्ठी, ग्रामीण क्षेत्र में चौपाल, वसूली दिवस एवं ऋण वितरण दिवस का आयोजन किया जा चुका है। प्रेस वार्ता में सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, बैंक के मनोज सर्वा, सुमेश पौटलिया, राज कुमार सिन्धी, अनामिका, निकिता मोदी, संजय कुमार, अजीत सिंह बणीरोत आदि उपस्थित रहे। मुख्य प्रबंधक मनोज चौधरी ने आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व जिला मुख्यालय पर वित्तीय साक्षरता रैली आयोजित की गई।