बांसवाड़ा. प्रदेश के जल संसाधन एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने शनिवार को बांसवाड़ा की आनंदपुरी पंचायत समिति क्षेत्र की झेर ग्राम पंचायत में सलाकेश्वर मंदिर एनीकट का शिलान्यास किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी एवं ग्रामीणों से राज्य सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। अतिथियों ने शिलान्यास पट्टिका का विधिवत अनावरण किया। मंत्री मालवीया ने शनिवार को कड़दा ग्राम पंचायत में नववर्ष-2022 मनाया। उन्होंने ग्रामीणों के घर पहुंचकर मुलाकात की और उनकी खैर-खबर ली। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया सहित अन्य प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।