चूरू.बीकानेर में आयोजित शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारियों के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में चूरू के राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय के संजय गुप्ता को उत्कृष्ट राजकीय सेवा के लिए 2 जनवरी 2022 को बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम सहित गणमान्य लोगों ने गुप्ता को श्रीफल, शॉल माला,और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। विदित हो कि वरिष्ठ सहायक संजय गुप्ता मूल रूप से अलवर ज़िले के निवासी हैं और पिछले काफी सालों से शिक्षा विभाग चूरू में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संजय गुप्ता को चुनाव कार्यों के बेहतर प्रबंध के लिए भी जाना जाता है। शिक्षा विभाग में आपके कार्यों की सदैव प्रशंसा होती रही है। बागला स्कूल का नाम रोशन करने पर प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ ने खुशी का इजहार किया है