उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम गया। अब प्रत्याशियों और समर्थकों ने डोर-टू-डोर संपर्क करना शुरू कर दिया है। वे मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अब पश्चिम यूपी के 11 जिलों की सभी 58 विधानसभा सीटों पर प्रचार थम गया है। दो दिन बाद अब यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव लिए 10 फरवरी को मतदान होगा। बता दें कि विधानसभा के प्रथम चरण में चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताक झोंक दी है। दरअसल, राज्य की सत्तारूढ भाजपा, सपा-आरएलडी गठबंधन, बीएसपी, कांग्रेस जैसे दलों के बीच मुकाबला है। हालाकि यहां सीधे टक्कर बीजेपी और सपा-आरएलडी गठबंधन के बीच दिखाई दे रही है। यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यूपी के पश्चिम क्षेत्र के 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव के लिए सबसे पहले वोटिंग होगी। यूपी के प्रथम चरण में जिन जिलों में चुनाव होना हैं, वहां सबसे अधिक किसान आंदोलन से प्रभावित रहे हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण की वोटिंग 10 फरवरी को कहां-कहां होंगे
प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (अ.जा.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (अ.जा.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (अ.जा), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (अ.जा), खैर (अ.जा), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (अ.जा), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (अ.जा), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (अ.जा), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (अ.जा), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर चुनाव होगा।
