चूरू, 09 जून। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने कहा है कि आगामी मानसून सत्र में यदि जिले में अतिवृष्टि व बाढ़ की स्थिति बनती है तो उससे किसी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हो, इसके लिए अभी से ही कार्ययोजना तैयार कर कार्य करें और पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर बुधवार को कलक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीसी के जरिए आयोजित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अभी से ही संभावित जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर लें और पानी भरने के स्थिति में किए जाने वाले उपायों के लिए अभी से ही इंतजाम सुनिश्चित करें। पानी निकासी के लिए जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें और उन्हें चलाकर भी देख लें ताकि मौके पर किसी प्रकार की समस्या से नहीं जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने नियंत्रण कक्ष स्थापित कर 15 जून से सक्रिय कर दें।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); जिला कलक्टर ने मौसम विभाग के प्रभारी अधिकारी से कहा कि वे मानसून की गतिविधियों पर नियमित रूप से नजर रखेंगे तथा स्थिति से लगातार अवगत कराएंगे। सिंचाई विभाग की ओर से भी नियंत्रण कक्ष स्थापित कर जलभराव की संभावना में जिले के संवेदनशील व संकटग्रस्त क्षेत्रों में स्थिति से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने अधिकारियों से नाव, रक्षा पेटी, रस्से, मशाल, टॉर्च आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने पीएचईडी एसई जेआर नायक से कहा कि निचले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पंप सेटों की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा पेयजल व्यवस्था व पेयजल स्रोतों के क्लोरीफिकेशन की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने रसद विभाग प्रतिनिधि से कहा कि उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं, केरोसिन, अन्य खाद्य सामग्री के भंडारण, उसकी वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी विभाग अपने संसाधनों की सूचना निर्धारित फॉर्मेट में भिजवाएं। किसी भी विपरीत स्थिति में स्वैच्छिक संगठन भी तैयार रहें, यह सुनिश्चित करें।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); जिला कलक्टर ने निकाय अधिकारियों से कहा कि वे 15 जून तक सड़कों एवं नाले-नालियों की सफाई कर इस बाबत प्रमाण पत्र भिजवाएं। जिला कलक्टर ने सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा को निर्देश दिए कि बाढ़ के दौरान तथा उसके बाद संभावित बीमारियों जैसे हैजा, पीलिया, मलेरिया, त्वचा रोग, फूड पॉयजनिंग आदि के इलाज के लिए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध रखें। जिला कलक्टर ने डिस्कॉम एसई के के कस्वां से कहा कि बाढ़ की स्थिति में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक इंतजाम रखे। जमीन पर पड़े ट्रांसफार्मर को डीपी पर रखवाएं, ढीले तार कसवाएं। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पशुपालन संयुक्त निदेशक, सानिवि एसई सहित सभी उपखंड अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); एडीएम पीआर मीना ने कहा कि उपखंड स्तर पर इस संबंध में बैठक आयोजित कर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। सीईओ सत्तार खान ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के कार्य किए जा सकते हैं। सुजानगढ़ एडीएम अनिल महला, सरदारशहर एसडीएम रीना छिंपा, राजगढ़ एसडीएम पंकज गढ़वाल सहित उपखंड अधिकारियों ने वीसी के जरिए क्षेत्र में की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एएसपी योगेंद्र फौजदार, एसडीएम अभिषेक खन्ना, सानिवि एसई सुनील कालानी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एसीपी मनोज गर्वा, नगर परिषद से द्वारका प्रसाद सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
