India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Assam CM सरमा ने रेलवे ओवरब्रिज किया समर्पित, बोले- कुछ वर्षों में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल हो जाएगा असम

गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में विकास की रफ्तार तेज है। अगर विकास की यही गति रहती है तो असम कुछ वर्षों में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल हो जाएगा। सरमा मोरीगांव जिले के जागीरोड में 114.17 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद ये बात कही। एक जनसभा में उन्होंने कहा कि सरकार एक लाख युवाओं को रोजगार देने सहित अपने वादों को पूरा करने की राह पर है। अन्य उपायों में मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान के तहत युवाओं को गिरवी के बिना ऋण प्रदान करना शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समावेशी आर्थिक सशक्तिकरण के आंदोलन की शुरुआत करने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूहों के 40 लाख सदस्यों के खातों में 10 हजार रुपये की राशि जमा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Olympic 2036: इस बार ओलंपिक अहमदाबाद में कराने की तैयारी, 2036 के लिए इसका कर रहे चयन

उन्होंने कहा कि त्वरित विकास एक ऐसे माहौल के कारण भी हो रहा है जो झगड़े और हड़तालों से दूर है। हड़ताल और आंदोलन के बिना अगले 10 वर्षों में असम सभी मोर्चों पर शीर्ष पांच राज्यों में से एक बन जाएगा।

सरमा ने कहा कि उनकी सरकार ने जागीरोड और कछार में हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन लिमिटेड की पेपर मिलों से संबंधित जटिल मुद्दों को हल करने के लिए 810 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने का साहसिक निर्णय लिया। इस राशि का इस्तेमाल विभिन्न कारणों से बंद हो चुकी मिलों के प्रभावित श्रमिकों को मुआवजा देने सहित विभिन्न मुद्दों को कम करने के लिए किया गया।

मुख्यमंत्री ने रेलवे ओवर ब्रिज किया समर्पित

मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि असम में एक हजार पुलों के निर्माण के हमारे मिशन के तहत आज हमने 85 करोड़ रुपये की लागत से जागीरोड में एक और रेलवे ओवर ब्रिज समर्पित किया। इसके खुलने से यात्रा का समय 35-45 मिनट कम हो जाएगा।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *