India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Big Accident in Rajasthan: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 6 श्रमिक जिंदा जले

Big Accident in Rajasthan

बस्सी(Rajasthan). Big Accident in Rajasthan: बस्सी थाना इलाके के बैनाड़ा में शनिवार को केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे 6 श्रमिकों की जिंदा जलने से मौत हो गई और 2 जने गंभीर झुलस गए। फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तेज धमाका हुआ। इस घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया। हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

शाम करीब 6 बजे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक बस्सी थाना क्षेत्र की शालीमार फैक्ट्री में हुआ। काम करते समय अचानक बॉयलर फट गया, जिसके बाद भीषण आग लग गई। इसमें पांच लोग जिंदा जल गए जबकि 1 श्रमिक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य ने भागकर जान बचाने का प्रयास किया है। घायल लोगों को उपचार के लिए जयपुर सवाईमानसिंह अस्पताल (SMS) में भर्ती कराया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल और रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंची।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद में सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए और मुआवजा, मामले की उच्च स्तर पर जांच की मांग कर विरोध जताने लगे। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस को भी अंदर नहीं घुसने दिया। बाद में घायलों को सवाईमानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि शालीमार केमिकल के नाम से फैक्ट्री है। जिसमें बॉयलर फटने से शनिवार शाम 6 बजे हादसा हो गया। मौके पर पहुंची 4 दमकल ने आग पर काबू पाया।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में एक घर में भीषण आग लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में मरने वाले सभी लोग बिहार के निवासी हैं।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *