India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Bullet Train Project: भारत में पहली बार: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में लगेंगे भूकंप रेटिंग स्केल, झटकों का पता चलते ही रूक जाएगी ट्रेन

नई दिल्ली. Bullet Train Project to get system to detect earth quake: अब तक इन्फ्रास्ट्रक्चर और भवन निर्माण में भूकंपरोधी तकनीक का इस्तेमाल किए जाने की बात सुनते आए हैं। लेकिन अब बुलेट ट्रेन में भी ऐसा होने जा रहा है। क्योंकि इस ट्रेन के सफर को भूकंप जैसी आपदा से सुरक्षित रखने के दिशा में काम किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए bullet Train Project (मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर) के लिए 28 भूकंप मापी यंत्र लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly :  विधानसभा में मंत्रीजी ने दिया ये जवाब, कहा मैं गूगल मैप लेकर थोड़े आया हूं

भारत में ऐसा पहली बार होगा जो किसी भी रेल प्रोजेक्ट में इसे लागू किया जाएगा। इस यंत्र से भूकंप के दौरान यात्रियों के साथ बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा। जापानी शिंकानसेन तकनीक पर आधारित यह प्रणाली न केवल प्राथमिक तरंगों के जरिए भूकंप के झटकों का पता लगाएगी, बल्कि स्वचालित ढंग से बिजली बंद हो जाएगी। बिजली बंद होते ही आपातकालीन ब्रेक सक्रिय होंगे और प्रभावित क्षेत्र में चलने वाली ट्रेनें वहीं रुक जाएंगी।

ये भी पढ़ें: land for job scam: तेजस्वी यादव पहुंचे ED के ऑफिस, कल लालू यादव से 9 घंटे तक की गई थी पूछताछ

14 गुजरात, 8 महराष्ट्र में लगेंगे

28 सिस्मोमीटर में से 22 को अलाइनमेंट के साथ स्थापित किया जाएगा। इनमें से 14 गुजरात और आठ महाराष्ट्र में होंगे। इसके अलावा शेष छह सिस्मोमीटर भूकंप संभावित क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। जापानी विशेषज्ञों ने इसके लिए सर्वेक्षण कर लिया है। अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508 किलोमीटर में bullet Train Project पर काम तेज गति से किया जा रहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *