India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Crime: लॉरेंस के शूटर ने फोन पर दी धमकी,व्यापारी से मांगी 10 लाख रुपए रंगदारी

Lawrence Vishnoi

जयपुर. Crime in Rajasthan: सेठी कॉलोनी स्थित सम्प्रेक्षण (किशोर) गृह से भागने से एक दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस के शूटर बाल अपचारी ने डीडवाना के एक व्यापारी को मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी है और 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। व्यापारी की सूचना पर डीडवाना पुलिस ने पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) से मदद मांगी थी। एजीटीएफ ने मोबाइल नंबरों के आधार पर पड़ताल की तो सामने आया कि सेठी कॉलोनी स्थित किशोर गृह क्षेत्र की लोकेशन से व्यापारी को फोन किया गया था।

पुलिस जांच करने पहुंची तो पता चला कि धमकी देने वाला लॉरेंस का शूटर 23 बाल अपचारियों के साथ किशोर गृह की लोहे की खिड़की कटर मशीन से काटकर भाग गया। अब डीडवाना पुलिस व्यापारी की सुरक्षा बढ़ाने के साथ आरोपी बाल अपचारी की तलाश कर रही है। आरोपी शूटर की तलाश में AGTF, SOG और जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच व ईस्ट जिला पुलिस जुट गई है। किशोर गृह से भागे बाल अपचारियों में से 14 को पकड़ा जा चुका है।

साथ रहने वाला पकड़ा

ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने शूटर बाल अपचारी के साथ कमरे में रहने वाले और उसके साथ भागने वाले बाल अपचारी को पकड़ लिया गया है। काफी पूछताछ के बाद भी पकड़े बाल अपचारी ने शूटर के संबंध में कोई ठोस सुराग नहीं बताए। जी-क्लब पर फायरिंग करने के बाद आरोपी शूटर बेखौफ हो गया था।

मोटी रकम लेता था ये व्यापारी

पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि किशोर गृह में बंद बाल अपचारियों को बाहर से सामान उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी महेश चंद जाट मोटी रकम लेता था। बाल अपचारियों के परिजन या फिर गैंग के सदस्यों से मोटी रकम लेकर आर्थिक सहायता पहुंचाई जाती थी। पुलिस ने व्यापारी के साथ बाहर से किशोर गृह के अंदर सामान पहुंचाने के मामले में गार्ड मनोज मीणा को भी गिरफ्तार किया था। किशोर गृह के अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी इस मामले में जांच की जा रही है।

indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *