India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Indian railway: डिजिटल का उपयोग बढ़ा रहा रेलवे, अनारक्षित टिकट काउंटर होंगे कैशलेस

Indian railway

जोधपुर. Indian railway: डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने डिजिटल लेन-देन बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाएं हैं। रेलवे ने डिजिटल इंडिया विजन को बढ़ावा देने के लिए अनारक्षित टिकट काउंटरों पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत रेलवे ने स्टेशनवार QR कोड जनरेट करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। QR कोड जनरेट होने के बाद जोधपुर मंडल के 124 रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड डिवाइस बुकिंग काउंटरों पर स्थापित की जाएगी।

जिससे अनारक्षित टिकिट भी डिजिटल भुगतान से हासिल किया जाएगा। गौरतलब है कि रेलवे ने इससे पूर्व रेल में बिना टिकिट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूली के लिए ऑनलाइन भुगतान लेने की पहल की है और अब क्यूआर कोड से टिकिट बेचने की योजना बनाई है। ऐसे में देश में डिजिटल इंडिया बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होने वाला है।

ऐसे मिलेगी सुविधा

गौरतलब है कि स्टेशनों पर QR CODE DEVICE कंप्यूटर के जरिए बुकिंग सिस्टम से जुड़े रहेंगे। जिससे यात्री अनारक्षित टिकट काउंटरों पर UPI (पेटीएम, गूगल पे,फोन पे) के माध्यम से किराए का भुगतान कर सकेंगे। ऐसा होने से गलत ट्रांजेक्शन की आशंका कम होगी। जोधपुर मंडल के सभी प्रमुख 124 रेलवे स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस लगाने का कार्य शुरू कर दिया है और इस कार्य को 31 मार्च कर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके बाद उक्त डिवाइस को चरणबद्ध तरीके से मंडल के स्टेशनों पर भेजे जा रहे हैं।

रेलवे को भी होगी सुविधा

गौरतलब है कि DIGITAL INDIA और कैशलेस लेनदेन की दिशा में रेलवे ने पहले से ही रेलवे टिकट काउंटर पर डिजिटल भुगतान इंतजाम किए हुए है। अब उस प्रक्रिया को और सरल बनाया जा रहा है। इससे नकदी को एकत्रित कर प्रबंधित करना और उसके मिलान करने की समस्या व कर्मचारियों की परेशानी खत्म हो जाएगी।

इस संबंध में डीआरएम पंकज सिंह ने बताया कि रेलवे अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्रियों को क्यूआर कोड स्केनिंग से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है और इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। स्टेशनवार क्यूआर कोड जनरेट कर मंडल के स्टेशनों को उपलब्ध कराए जाकर बुकिंग काउंटरों पर स्थापित किया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *