India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan crime news: गैंगस्टर संपत नेहरा ने किया ये बड़ा खुलासा, लॉरेंस  बना रहा सलमान के मर्डर का प्लान, इस तरह की जा रही तैयारी

Rajasthan crime news

चूरू. Rajasthan crime news: शहर के एक कारोबारी को वीडियो कॉल कर रंगदारी मांगने के आरोप में पंजाब की बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल से पूछताछ के लिए चूरू लाए गैंगस्टर संपत नेहरा ने कई राज उगले हैं। पुलिस व एसओजी की टीम की ओर से की गई पूछताछ में नेहरा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जानकारी दी है। उसने पुलिस को बताया कि देश के चर्चित हत्याकांडों में उपयोग ली गई जिगना पिस्टल की सप्लाई गिरोह को दिल्ली में मिलती है। लॉरेंस का अगला टारगेट सलमान खान है। उसे पूरा करने के लिए पहले उसने रैकी की थी। लॉरेंस का गिरोह अब भी इस टारगेट पर काम कर रहा है। सूत्रों के अनुसार संपत नेहरा ने स्वीकार किया कि उसने अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी व आपसी रंजिश को लेकर जेल से करीब 50 हत्याएं करवाई हैं। वर्तमान में उसकी गैंग में कई शहरों में करीब 300 गुर्गे शामिल हैं, जो उसके इशारे पर काम कर रहे हैं।

पाकिस्तान में तीन हत्याओं का ले रहा श्रेय

गैंगस्टर नेहरा ने बताया कि लॉरेंस के कहने पर ही उसने पाकिस्तान में 3 लोगों की हत्या करवाई थी। इसके अलावा यूपी के डॉन अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या में भी गिरोह की ओर से हथियार पहुंचाने की बात कही है। लेकिन इस मामले की जांच में UP पुलिस के सामने लॉरेंस का कनेक्शन सामने नहीं आया है। हालांकि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर संपत नेहरा ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के लिए लॉरेंस के कहने पर खुद के कई गुर्गों को भेजा था। रोहित गोदारा से भी उसका संपर्क है।

बाल छोटे कराए, महंगे जूते उतरवाए

गैंगस्टर संपत नेहरा को यहां लाने के बाद पुलिस ने उसके घने बालों को छोटा करवा दिया। साथ ही उसने करीब सवा लाख रुपए कीमत के महंगे जूते पहन रखे थे। पुलिस ने उन्हें उतरवा कर चप्पलें पहना दीं। इसके अलावा उसके ब्रांडेड कपड़े उतरवा एक टी-शर्ट व लॉअर पहना दिया था। पुलिस उप अधीक्षक जयप्रकाश अटल ने बताया कि अपराधी संपत नेहरा को पांच दिन की पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वापस बठिंडा जेल भेज दिया है। उससे पुलिस व कई एजेंसियों ने पूछताछ की है। पूछताछ में सामने आए तथ्यों की जांच की जा रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *