India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

रश्मि शुक्ला फोन टैपिंग केस के बाद रही थीं चर्चित, अब महाराष्ट्र की होंगी पुलिस महानिदेशक!

महाराष्ट्र.Rashmi Shukla: हाई प्रोफाइल आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की नई पुलिस महानिदेशक होंगी। सूत्रों ने शुक्रवार (29 दिसंबर) को यह जानकारी दी। शुक्ला वर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रजनीश सेठ से राज्य पुलिस की बागडोर संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रजनीश सेठ जल्द ही महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।

ये भी पढ़ें: New year 2024 Good News:  सुकन्या योजना और FD पर सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा ये लाभ

रश्मि शुक्ला फिलहाल डीजी पद पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। राज्य में शुक्ला ने अतीत में पुणे पुलिस आयुक्त और राज्य खुफिया विंग के निदेशक सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है। वह फोन टैपिंग केस के बाद चर्चा में रही थीं।रश्मि शुक्ला राज्य की सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने वरिष्ठता के स्तर के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक सूची सौंपी है।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच रहे भजनलाल का कार्यक्रम रद्द, दिल्ली में फिर मंथन!, CM दिल्ली में करेंगे नेताओं से मुलाकात

एक उच्च पदस्थ ब्यूरोक्रैट के अनुसार वरिष्ठता के मामले में शुक्ला के बाद महाराष्ट्र पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक संदीप बिश्नोई और मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर हैं। रश्मि शुक्ला 1988 बैच की हैं। बिश्नोई और फणसलकर 1989 बैच के हैं। रश्मि शुक्ला 30 जून 2024 को रिटायर होंगी तो बिश्नोई 31 मार्च 2024 और फणसलकर 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। इस संबंध में फिलहाल आधिकारिक आदेश का इंतजार है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *