India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

T 20 world cup: रोहित शर्मा ही होंगे T20 वर्ल्ड कप के कप्तान.. हार्दिक उपकप्तान, BCCI का ऐलान

Rohit Sharma captain teem India

नई दिल्ली. T 20 world cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बुधवार को टीम इंडिया के कप्तान की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया है। यह घोषणा राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में की गई। इस ऐलान के साथ ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।

असल में BCCI के सचिव जय शाह ने बुधवार को टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भले ही भारत 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल मैच हार गया, लेकिन टीम ने लगातार 10 मैच जीतकर फैंस का दिल जीत लिया है। शाह ने राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे टीम इंडिया के प्रदर्शन पर गर्व है। हमने लगातार 10 मैच जीते, जो बड़ी उपलब्धि है।

जय शाह ने यूं कर दिया ऐलान…

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में जीत दर्ज करने में कामयाब होगी। राजकोट में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलने की भी घोषणा की है। इस स्टेडियम का नया नाम निरंजन शाह स्टेडियम रखा जाएगा। पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और BCCI के पूर्व सचिव निरंजन शाह को सम्मान देने के उद्देश्य से बदलाव किया है।

विराट कोहली पर क्या बोले शाह

गौरतलब है कि राजकोट में आयोजित इस कार्यक्रम में निरंजन शाह, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले और IPL चेयरमैन अरुण धूमल, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, अक्षर पटेल भी मौजूद रहे। वहीं विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलने पर शाह ने कहा कि विराट ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो बिना किसी बड़े कारण के सीरीज में नहीं खेलें। फिलहाल इस साल के टी20 वर्ल्ड कप भारतीय कप्तान के नाम का ऐलान हो गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *