जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए टिकट वितरण को लेकर काउंट डाउन तेज हो गया है। प्रत्याशियों के नाम तय करने को लेकर कांग्रेस में पिछले कई दिनों से बैठकों का दौर जारी है। पहले कहा जा रहा था कि सितंबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी, जबकि अब प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान आया है कि प्रत्याशियों की पहली सूची सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।
कमजोर सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान सबसे पहले
कांग्रेस उन सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी, जहां वह सबसे कमजोर है। यानी जिन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी पिछले दो या तीन चुनाव में लगातार हार रहे हैं, वहां के प्रत्याशियों के नामों का पहले ऐलान किया जाएगा। इससे प्रत्याशी समय रहते चुनाव के लिए ज्यादा मेहनत कर सकेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता भी कैम्पेनिंग कर सके। साथ ही नाराज होने वाले नेताओं को समय रहते मनाया जा सके। कांग्रेस इन कमजोर सीटों को जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
जानिए उन सीटों के नाम, जहां कांग्रेस रही कमजोर
प्रदेश में 30 से 35 सीटें ऐसी है जहां कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। इनमें चूरू, रतनगढ़, उदयपुर, राजसमंद, जालोर, आहोर, भीनमाल, सिरोही, कोटा दक्षिण शाहपुरा, पुष्कर, खींवसर, जैतारण, बाली, सुमेरपुर, सूरसागर, झालावाड़, फुलेरा, विद्याधर नगर, सांगानेर, मालवीय नगर, थानागाजी, अलवर, धौलपुर, गंगापुरसिटी, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, और छबड़ा शामिल हैं। कांग्रेस यहां मजबूत दावेदारों की तलाश कर रही है, जिनके नाम पहली सूची में जारी किए जाएंगे।
