राजसमंद. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने राजसमंद जिले के नाथद्वारा में एशियन डेवलपमेंट बैंक एडीबी द्वारा वित्त पोषित आर यू आई डी पी(राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना) रूडिप के चतुर्थ चरण ट्रैंच-द्वितीय के अन्तर्गत नाथद्वारा शहर में सतत जलापूर्ति जल उत्पादन एवं वितरण प्रणाली के सुद्ढीकरण के 106.47 करोड रूपये की लागत से होने वाले कार्य तथा राजकीय जिला चिकित्सालय में राजकीय आवास भवन के 7 करोड 62 लाख रूपये लागत के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि नाथद्वारा प्रत्येक क्षेत्र के विकास में रोल मॉडल बनकर उभरे ताकि यहां की जनता को बेहत्तर सुविधायें प्राप्त हो सके। रूडिप के प्रतिनिधि मनीष अरोडा ने बताया कि नाथद्वारा शहर में सतत जलापूर्ति जल उत्पादन एवं वितरण प्रणाली के सुद्ढीकरण की परियोजना के पूर्ण होने पर नाथद्वारा शहर में जल वितरण प्रणाली में जलापूर्ति में सुधार होगा तथा नाथद्वारा शहर की कई कॉलोनियों को लाभ मिलेगा कार्यक्रम में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी भी वर्चुअली रूप से शामिल हुये।
इस अवसर पर राजकीय जिला चिकित्सालय में राजकीय आवासीय भवन के लगभग 7 करोड की लागत के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय अधिकारी व कार्मिक व बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
रेलमगरा में किया बस स्टेण्ड पर मॉडल बस स्टेण्ड का लोकार्पण
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने रविवार रात को रेलमगरा में हिंदुस्तान जिंक द्वारा सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत विकसित किये गये मॉडल बस स्टेण्ड का लोकार्पण किया।