प्रयागराज: उमेश पाल मर्डर केस में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस कस्टडी में ले लिया है। प्रयागराज पुलिस टीम देर रात नैनी सेंट्रल जेल से दोनों भाइयों को लेकर धूमनगंज थाने पहुंची। यहां रात भर थाने में अतीक से पूछताछ की गई। अतीक अहमद ने पूछताछ के दौरान बेटे असद अहमद को लेकर कई बार जानकारी मांगी। वकीलों से कहा कि वह बेटे की मिट्टी में शामिल होना चाहता है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को अतीक अहमद के वकील कोर्ट में उसको बेटे के सुपुर्दे-खाक में शामिल होने की इजाजत दिए जाने की मांग करेंगे। रात में दोनों भाइयों से पूछताछ शुरू हुई तो यूपी पुलिस की टीम की ओर से पहला सवाल उसकी पत्नी और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन को लेकर किया गया। पूछा कि शाइस्ता परवीन कहां छुपी है? जवाब में अतीक ने ना में सिर हिलाया। उसने संकेतों में जानकारी नहीं होने की बात कही। यही सवाल अशरफ से किया तो उसने भी किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर दिया।
असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा अतीक
प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है। उससे धूमनगंज थाने में रातभर पूछताछ की गई। इस सबके बीच झांसी में हुए असद अहमद के एनकाउंटर के बाद अतीक की स्थिति खराब हुई है। वह सदमे में दिख रहा है। उसने बेटे के जनाजे में शामिल होने की इजाजत मांगी है। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि कानूनी पेंच के कारण अतीक बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा। असद के पार्थिव शरीर को लेने के लिए उसके नाना, मामा और मौसा के झांसी पहुंचने की चर्चा है। वहां से उसके शव को प्रयागराज लाया जाएगा। प्रयागराज में असद को सुपुर्दे-खाक की तैयारी है। प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में उसको दफनाए जाने की तैयारी है।
अबे सब कुछ तो बरबाद होय गवा। अब बचा का। एतन प्रापर्टी रहय के बादउ अपने औलाइ के नय बचाय पावा। सब कुछ हमरी वजह से खत्म होय गवा।
बेटों की सताती रही चिंता
असद के एनकाउंटर की खबर के बाद से अतीक के चेहरे का रंग उतरा नजर आया। प्रयागराज कोर्ट से लौटने के क्रम में ही उसने बेटे के सुपुर्दे-खाक में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। वहीं, नैनी जेल में वह अपने दूसरे बेटे अली से मुलाकात कराने की गुहार जेल प्रशासन से लगाता रहा। जहां से अतीक ने अपने खौफ के साम्राज्य की शुरुआत की थी, उसी धूमनगंज थाने में उसे और भाई अशरफ को रखकर पूछताछ की गई। उसने अपने दोनों नाबालिग बेटों के बारे में भी पूछताछ की। कोर्ट में पेशी के दौरान भी उसने नाबालिग बेटों के बारे में पूछा था। इस दौरान वकीलों ने उसे बताया कि दोनों को रूपसपुर के बाल गृह में रखा है। यूपी पुलिस की ओर से 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद दोनों नाबालिग बेटों को उठा लिया था।
थाने में चल रही पूछताछ
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धूमनगंज थाने में माफिया अतीक और उसके भाई से पूछताछ की जा रही है। अतीक और अशरफ से धूमनगंज थाने में उमेश पाल की हत्या की वजह के बारे में पूछताछ हुई। हालांकि, दोनों भाई इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए। दोनों से सलाखों के पीछे से हत्याकांड की साजिश रचने और असद की हत्या का आदेश देने के बारे में भी सवाल किया गया। इन तमाम सवालों पर अतीक न में सिर हिलाता रहा।
