भरतपुर. राजस्थान में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस ने सख्ती को बढ़ा दिया है। साथ ही पुलिस अपराध करने वालों को सोशल मीडिया के जरिए यह मैसेज देने में भी लगी है कि अगर वो अपराध की दुनिया को नहीं छोड़ेंगे तो पछताने के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं रहेगा। इसी क्रमें भरतपुर पुलिस का ट्वीट भी सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट के साथ एक वीडियो और कैप्शन भी लिखा गया है जो खासतौर से चचा्र का विषय बना हुआ है।
ट्वीट किए वीडियो में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाला एक बदमाश दिख रहा है। इस ट्वीट में भरतपुर पुलिस ने कैप्शन में लिखा है कि डॉन हो हो या पुष्पा पुलिस के आगे झुकेगा भी और टूटेगा भी। पुलिस विभाग का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों को सख्त सजा दी जाएगी।
युवक ने कॉलेज के बाहर की थी फायरिंग
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले एक आरोपी ने एक व्यक्ति पर आरडी गल्र्स कॉलेज के पास फायरिंग कर दी थी। इस हमले में व्यक्ति घायल हो गया था। उनकी जान बच गई थी। इसके बाद आरोपी युवक बंटी ने फेसबुक पर अपना फोटो पोस्ट किया था। इसमें वह हाथ में हथियार लिए दिखाई दे रहा है। घटना के बाद से ही भरतपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही फायरिंग के उपयोग में लिया हथियार भी बरामद कर लिया था।
#भरतपुर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है#Don हो या #Pushpa पुलिस के आगे झुकेगा भी और टूटेगा भी।
आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोपी बंटी पुत्र नेमी सिंह जाट निवासी नगला खुशहाल थाना चिकसाना मय अवैध हथियार गिरफ्तार pic.twitter.com/itOAeUNz9n
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) May 20, 2023
बंटी की गिरफ्तारी के बाद भरतपुर पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसका वीडियो पोस्ट किया है। इसमें आरोपी बंटी दिख रहा है। वीडियो के साथ जो कैप्शन दिया है, वो लोगों को खूब भा रहा है। आरोपी के पोस्ट किए वीडियो में फिल्मी डायलॉग का यूज किया गया है। इसमें डॉन फिलम का डायलॉग डॉन की तलाश 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, लेकिन डॉन को पकडऩा मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
पुलिस के ट्वीट की चर्चा जोरों पर
पुलिस के ट्वीट किए वीडियो में दो पुलिसकर्मी आरोपी बंटी को पकड़कर थाने लाते नजर आ रहे हैं। वह लंगड़ा रहा है और बैकग्राउंड में दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से गाना बज रहा है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि डॉन हो हो या पुष्पा, पुलिस के आगे झुकेगा भी और टूटेगा भी। पुलिस के अनुसार आरोपी बंटी जाट थाना चिकसाना के नगला खुशहाल का रहने वाला है।
