चूरू. जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र के टाडा गांव के 3 युवकों और मलसीसर गांव के 1 युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। ये हादसा उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित नरसीपुर के पास हुआ। चारों युवकों की दर्दनाक मौत के बाद उनके शव आज पैतृक गांव टाडा व मलसीसर पहुचेंगे। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद कल दोपहर से ही दोनों गांवो में सन्नाटा और दुख का माहौल बना हुआ है.।
जानकारी के अनुसार क्रूजर सड़क किनारे खड़ी थी।
पीछे से आ रही एक स्पोट्र्स कार ने उसके टक्कर मार दी। जिससे क्रूजर में सवार टाडा गांव के निवासी बाबूलाल, कैलाश व नेमीचंद जांगिड़ तथा मलसीसर गांव के निवासी रमेश जांगिड़ की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। वहीं दिल्ली निवासी एक महिला की भी हादसे में मौत हुई है। सुजानगढ़ के चारों मृतक एक ही परिवार के आपस में रिश्तेदार थे जो शादी में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, लेकिन हादसे के चलते परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दूसरी ओर जिस किसी को इस हादसे के बारे में जानकारी मिली वो गमजदा हो गया।
इस भीषण सड़क हादसे में कुल नौ लोग घायल हो गए थे। जिनमें नेहा, राकेश, बेबी, एक 7 वर्षीय बच्चा, विनोद, परसाराम, आमप्रकाश नामक लोग शामिल थे. वहीं टक्कर मारने वाली स्पोट्र्स कार में सवार आभास गुप्ता और वैष्णवी भी घायल हो गए थे। सभी का नरसीपुर के अस्पताल में ईलाज किया गया। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवा गया है।