पल्लू. मेगा हाइवे पर गांव बिसरासर से निकलते ही गोशाला के पास शनिवार रात कार व ट्रोले में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पांच जनों की मौत हो गई। जबकि एक जना गंभीर घायल हो गया7 उसको पल्लू सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी गोपीराम ने बताया कि पल्लू से सरदारशहर की तरफ जा रहे ईंटों से भरे ट्रोले की रात करीब सवा ग्यारह बजे सामने से आ रही कार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन गंभीर घायल हो गए7 उनको पल्लू सीएचसी ले गए7 वहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया तथा एक को रेफर कर दिया7 मृतकों की पहचान दाना राम पुत्र बीरबल राम मेघवाल, नरेश कुमार पुत्र सुगनाराम मेघवाल, बबलू सिद्ध पुत्र मोहनलाल, नटवरलाल पुत्र निराणाराम मेघवाल तथा मुरली मनोहर पुत्र भंवरलाल शर्मा के रूप में हुई7 घायल अशोक कुमार पुत्र राम कुमार आचार्य की हालत गंभीर बताई जा रही है7