चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ क्षेत्र में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। इस भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद दुर्घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भीड भी एकत्रित हो गई। बाइक और स्कूटी में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल में आग लग गई। इस दुर्घटना में 2 बाइक सवार और स्कूटी से जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल है। दुर्घटना की जानकारी लगने के बाद मौके प पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि सड़क दुर्घटना के पीछे कारण क्या रहा है।
जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव लोढ़सर के पास देर रात स्कूटी और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार 3 युवक सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। वहीं, स्कूटी सवार बाघसरा पूर्वी गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक और स्कूटी में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में विजय गोदारा (निवासी गांव बाघसरा पूर्वी) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार हर्ष (निवासी सरदारशहर) और हेमराज जाट (निवासी गांव चाड़वास) को 108 एंबुलेंस के जरिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृृृृत घोषित कर दिया। बाइक सवार आदित्य जांगिड़ को मामूली चोटें आई हैं। जिनका सुजानगढ़ के बगडिय़ा अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।