डूंगरपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पहली परिवर्तन यात्रा शुरू कर चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। इस दौरान भाजपा रविवार को डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम से दूसरी परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी। इसको केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रवाना करेंगे। इससे पहले अमित शाह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बेणेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12 बजे तक बेणेश्वर धाम पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे अमित शाह बेणेश्वर धाम के दर्शन करेंगे। जहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर यात्रा की सफलता की कामना करेंगे। इसके बाद शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान दोपहर 1:30 बजे अमित शाह भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ दूसरी परिवर्तन यात्रा को रवाना करेंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी बेणेश्वर धाम पहुंचने की संभावना है। जहां वे अमित शाह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। बता दें कि इससे पहले शनिवार को सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश जी से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहले परिवर्तन यात्रा का आगाज किया।
दूसरी परिवर्तन यात्रा इन क्षेत्रों में जाएगी
भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा को गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा 19 दिन में डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, कोटा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, बूंदी, बांरा, झालावाड़ समेत जिलों की 52 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। इस दौरान यह यात्रा 2433 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा का समापन कोटा में होगा।
ये भी पढ़ें:लाल डायरी वाले विधायक राजेंद्र गुढ़ा की सियासी पलटी ने सबको चौकाया! बोले- सीएम गहलोत का वेलकम तो बनता है
रामदेवरा से रवाना होगी तीसरी परिवर्तन यात्रा
बीजेपी की तीसरी परिवर्तन यात्रा 4 सितंबर को जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध स्थान रामदेवरा से रवाना होगी। इस यात्रा को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रवाना करेंगे। इस यात्रा की खासियत है कि यह सबसे बड़ा इलाका कवर करेगी। इस यात्रा में जैसलमेर, जोधपुर, पोकरण, मेड़ता, डेगाना, शेरगढ़, बिलाड़ा, अजमेर, पुष्कर, नागौर सहित करीब 51 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। यात्रा करीब 2574 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जबकि यह यात्रा जोधपुर में जाकर संपन्न होगी।
नितिन गडकरी चौथी यात्रा को करेंगे रवाना
भाजपा की चौथी अंतिम परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रवाना करेंगे। यात्रा की शुरुआत हनुमानगढ़ जिले की गोगामेड़ी से होगी। यह परिवर्तन यात्रा 18 दिन तक कुल 50 विधानसभा क्षेत्र को कवर करेगी। इनमें बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर व अलवर जिलों की विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इस दौरान यात्रा का कुल सफल 2173 किलोमीटर होगा। यात्रा का समापन अलवर में होगा।
