जयपुर. ट्विटर सीईओ एलन मस्क के ऐलान के बाद अब ब्लू टिक हटाने की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है. इस प्रक्रिया के तहत देश-दुनिया की जानीमानी हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिया है। ब्लू टिक हटाए जाने के बाद से अब उनके अकाउंट को भी नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स की लिस्ट में शामिल कर दिया है।
बता दें कि ट्विटर ने राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आनंद महिंद्रा, गौतम अडानी जैसे कई बड़े लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है. राजस्?थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी इस सूची में शामिल है। ट्विटर ने अब उनके अकाउंट को नॉन वेरिफाइड कर दिया है। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास अभी भी ब्लू टिक बरकरार है।
पायलट और वसुंधरा राजे के पास अभी भी ब्लू टिक
एक तरफ जहां राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास अभी भी ब्लू टिक बरकरार है। इस मामले में ट्विटर द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द इन दोनों के अकाउंट्स से भी ब्लू टिक हटा ली जाएगी।
इन हस्तियों के अकाउंट से हटे ब्लू टिक
लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट के तहत उन सभी अकाउंट्स के ब्लू टिक हटा दिया है जो बिना फीस भरे इन अकाउंट्स को चला रहे थे। इनमें क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी से लेकर बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार आदि का नाम शामिल हैं. राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसी राजनीतिक हस्तियों के अकाउंट को भी नॉन वेरिफाइड की श्रेणी में डाल दिया है।
