चूरू. जिले की दूधवाखारा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार को एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर की कार से 30 किलो डोडा पोस्त छीलका बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी ये डोडा पोस्त छीलका लाडनूं खरीदकर लाया था और हरियाणा में सप्लाई करने के लिए जा रहा था। थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने रविवार को एनएच 52 पर दूधवाखारा के पास नाकाबंदी लगा रखी थी। इसी दौरान चूरू की ओर से आ रही हरियाणा नंबर की कार को रूकने का इशारा किया। कार में बैठे ड्राइवर सिसवाल आदमपुर मण्डी हिसार हरियाणा निवासी सुरेन्द्र सिंह (38) से पूछताछ की तो वह हड़बड़ाने लगा। पुलिस ने कार को साइड में लगाकर तलाशी ली, जिसमें कार की डिग्गी में रखे 30 किलो डोडा पोस्त छीलका को जप्त कर लिया। ड्राइवर सुरेन्द्र सिंह ने पूछताछ करने पर बताया कि वह डोडा पोस्त छीलका लाडनूं से लाया था, जिसको हरियाणा में तस्करी करने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने पोस्त छीलका और कार को जब्त कर लिया। वहीं, तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से पकड़े गए पोस्त की बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अल्का बिश्नोई, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद, कॉन्स्टेबल लीलाराम, नरेश कुमार और धर्मपाल शामिल थे।
