जोधपुर. राजस्थान में एक बार फिर गहलोत सरकार का बुलडोजर चला है, लेकिन इस बार यह बुलडोजर पाकिस्तान विस्थापित हिन्दुओं के कच्चे-पक्के घरों पर चलाया गया है। पाक विस्थापित हिन्दुओं के 70 से ज्यादा घरों पर जेडीए ने बुलडोजर चला दिया। विस्थापितों का कहना है कि हम पाकिस्तान से भी निकाले गए और यहां भी हमारे मकान तोड़ दिए गए हैं। मामले को लेकर जोधपुर विकास प्राधिकरण ने कहा है कि यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। इसे लेकर पहले ही सार्वजनिक तौर पर नोटिस जारी कर दिया था। जोधपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के चौखा गांव में अतिक्रमण हटाया गया है। प्राधिकरण ने राजीव नगर कॉलोनी के बी और सी सेक्टर में करीब 400 बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।
70 से ज्यादा घरों पर चला बुलडोजर
जोधपुर विकास प्राधिकरण ने 70 से ज्यादा घरों पर बुलडोजर चलाया है। इस दौरान पाकिस्तान से भारत आए पाक विस्थापित हिन्दुओं का दर्द झलका। अपना घर टूटते देख महिलाएं और बच्चे बिलखने लगे। इस मामले में जोधपुर विकास प्राधिकरण ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। जहां ये मकान बनाए हुए थे वो राजीव गांधी आवासीय योजना खसरा नंबर 61 है और कार्रवाई हिन्दुओं पर नहीं, बल्कि अतिक्रमण पर हुई है।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पाक विस्थापित हिन्दुओं ने इस कार्रवाई को लेकर जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि जेडीए ने जिस जमीन पर कार्रवाई की है वह ग्राम पंचायत की है। लोगों ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से रियायत की भी मांग की है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि हमने जमीन के लिए 70 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक दिए हैं।
पाक के हिंदू विस्थापितों के पास है ये विकल्प
दूसरी ओर, अधिकारी इस मामले में एफआईआर की भी बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन विस्थापित लोगों को जिन्होंने भी अवैध तरीके से जमीन बेची है। उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा। इन विस्थापितों को तुरंत पुलिस के पास मदद मांगने जाना चाहिए। पुलिस इनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी। उसके बाद आरोपी किसी कीमत पर बच नहीं सकेंगे। बता दें, आने वाले दिनों में यह विवाद गहरा सकता है।
