देश की राजधानी दिल्ली को अहमदाबाद से हाईस्पीड रेल नेटवर्क से जोडऩे की तैयारी की जा रही है। मुंबई-अहमदाबाद के बाद दिल्ली और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। इस प्रस्तावित बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का बड़ा हिस्सा राजस्थान में आएगा। हाईस्पीड ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों से गुजरेगी। इसके लिए नौ 9 स्टेशन बनाए जाने की प्लानिंग है। राजस्थान के लोग भी बुलेट ट्रेन की सवारी का लुत्फ उठा सकेंगे। प्रस्तावित दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का बड़ा पार्ट राजस्थान के हिस्से आएगा। बुलेट ट्रेन राजस्थान के 7 जिलों से होकर गुजरेगी। इसके लिए 9 खास स्टेशन बनाए जाएंगे। ुंबई-अहमदाबाद के बाद दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर को लेकर भी तैयारियां की जा रही है।
बताया जाता है कि दिल्ली-अहमदाबाद रेल परियोजना की कुल लंबाई 875 किलोमीटर होगी। इनमें से 657 किलोमीटर का ट्रैक राजस्थान में से गुजरेगा। इससे राजस्थान को काफी लाभ मिलने की संभावना है। अब तक की योजना के मुताबिक दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर और डुंगरपुर से होकर गुजरेगी।
इन स्थानों पर बनाए जाएंगे स्टेशन
राजस्थान में बुलेट ट्रेन के ठहराव के लिए बेहरोर, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर और डुंगरपुर में विशेष तौर पर स्टेशन बनाए जाएंगे। उदयपुर में बुलेट ट्रेन के लिए 127 किलोमीटर तक के लिए पटरी बिछाई जाएगी। नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी इस बाबत प्रेजेंटेशन भी दे चुके हैं। गौरतलब है कि अहमदाबाद को मुंबई से जोडऩे के लिए पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अहमदाबाद-मुंबई, अहमदाबाद-दिल्ली के साथ ही वाराणसी-हावड़ा के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। केंद्र सरकार ने देशभर में हाईस्पीड रेल नेटवर्क का जाल बिछाने की तैयारी कर रहा है। ताकि आवागमन को सुगम बनाया जा सके। आने वाले समय में राजस्थान को भी इसका लाभ मिलेगा।