भारत सरकार देश में हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बिछाने की दिशा में हजारों करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का उद्देश्य यात्रियों को गंतव्य तक शीघ्र पहुंचाना है। इसी को ध्यान में रखकर कई रेल रूट पर सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन संचालित की जा रही है। अगला कदम बुलेट ट्रेन चलाने की ओर है। इसके लिए कई स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियां जोरों पर है। इस मार्ग पर निर्माण जारी है। हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली से अहमदाबाद के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है, जिसका अधिकांश हिस्सा राजस्थान में से गुजरेगा। राजस्थान के लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।







Author: indianews24
Post Views: 27