चूरू. Roadways dipo रोडवेज डिपो के वर्कशॉप के सामने एक बस से डीजल दरी diesel करते रोडवेज के एक अनुबंधित ड्राइवर को रंगे हाथ पकड़ा लिया है। डिपो के केयर टेकर मोहम्मद तैयब हुसैन ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच कोतवाली थाने के एसआई रमेश पन्नू कर रहे है।
पुलिस के मुताबिक रोडवेज डिपो के केयर टेकर मोहम्मद तैयब हुसैन ने रिपोर्ट दी कि रोडवेज का अनुबंधित ड्राइवर राजाराम ढाढरिया चारणान का रहने वाला है। जिसे डीजल चोरी करते हुए पकड़ा है। ड्राइवर लंबे समय से रोडवेज की बसों से डीजल चोरी करता आ रहा था। कुछ महीनों में आरोपी 1000 लीटर से अधिक का डीजल चोरी कर चुका है। इसके द्वारा ना केवल अपने बस से बल्कि दूसरी बसों से भी डीजल चोरी किया है। जब इससे बस के एवरेज के बारे में पूछा तो यह टेक्निकल कमी बताकर बचता रहा। शक होने पर राजाराम की निगरानी की जाने लगी। जब वह वर्कशॉप के सामने दूसरी बस के डीजल टैंक में पाइप डालकर एक केन में डीजल भर रहा था। तभी उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
