जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्व पटवारी द्वारा खरीफ एवं रबी की फसल की गिरदावरी एवं अन्य कार्यों में सहायता करने जाने वाले अंशकालिक सहायक (ग्राम प्रतिहारी) के नियोजन की अवधि को 4 माह से बढ़ाकर 6 माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इसके अतिरिक्त इन अंशकालिक सहायक को दिये जाने वाले पारिश्रमिक को भी 2 हजार रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रूपए प्रतिमाह किया है। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस मंजूरी से ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी को अपने कार्य संपादन में मदद मिलेगी और ग्रामीणों के राजस्व संबंधी कार्य सुगमता से होंगे।

Author: indianews24
Post Views: 29