जयपुर. आदिवासी एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों के गांवों में आवागमन की राह और सुगम होगी। इन क्षेत्रों में वर्ष 2011 के बाद घोषित राजस्व गांवों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सड़कों के 89 विकास कार्यों के लिए 135.62 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। गहलोत की स्वीकृति से इन क्षेत्रों के 250 से अधिक आबादी वाले गांव डामर सड़क से जुड़ेंगे। इससे क्षेत्र का विकास होगा एवं आमजन को आवागमन में सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बंध में घोषणा की गई थी।
ये भी पढ़े: महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को पेंशन भुगतान के लिए मिलेगी राशि, मुख्यमंत्री की स्वीकृति से 50 करोड़ रुपए कराए जाएंगे उपलब्ध

Author: indianews24
Post Views: 34