जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जेल कार्मिकों के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से उनकी प्रमुख मांगों पर चर्चा की तथा सकारात्मक रूख का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कार्मिकों ने अपने अनशन को समाप्त करने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि वेतन विसंगति एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर के जेल कार्मिक अनशन पर चल रहे थे। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक जेल भूपेन्द्र कुमार दक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: indianews24
Post Views: 40