चूरू. पाली के रोहट में चल रही 18 वीं स्काउट गाइड जम्बूरी के पांचवें दिन मनाए गये राजस्थान दिवस पर जहां हर तरफ राजस्थानी वेषभूषा में सजे धजे स्काउट्स और गाइड्स नजर आ रहे थे, वहीं लोकनृत्य व लोकगीतों की मनभावन प्रस्तुतियों के बीच सरदारशहर की गाइड्स के कालबेलिया नृत्य पर स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य भी ताल से ताल मिलाने से अपने आप को रोक नहीं पाये।
स्टेट चीफ कमिश्नर आर्य ने अपना सम्बोधन भी इस पंक्ति से प्रारम्भ किया ‘‘काळयो कूद पड्यो जम्बूरी में ……‘‘ से किया। उन्होंने जम्बूरी में अच्छी संख्या में उपस्थित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये राज्य के स्काउट्स व गाइड्स को बधाई देते हुये कहा कि आप सभी के प्रयासों से राजस्थान की स्काउटिंग सम्पूर्ण विश्व में प्रेरणादायी वातावरण का सृजन कर रही है। इस अवसर पर पद्मश्री अनवर खान मांगणियार की प्रस्तुतियों पर आनंदित श्रोताओं ने सुर में सुर मिलाये।
जम्बूरी में जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे सीडीईओ संतोष कुमार महर्षि, सीबीईओ सुजानगढ़ कुलदीप व्यास, सीबीईओ तारानगर डॉ सुमन जाखड़, सीओ महिपालसिंह तंवर, एलए सचिव नरेन्द्र स्वामी, राजेन्द्र ढाका, बाबूलाल स्वामी, नरेशकुमार राय, बजरंग पुरी, दीपचंद इन्दोरिया, विमल शर्मा, खिराजमल भाकर, सत्यनारायण स्वामी, प्रधानाचार्य सुमन पूनिया सहित समस्त स्काउटर गाइडर भी राजस्थान वेशभूषा व रंग बिरंगी पगड़ियों में चंग और बांसुरी की धुन पर मरुधर की महक बिखेरते नजर आये। देश-विदेश से पधारे मेहमानों को राजस्थानी संस्कृति से अवगत कराते हुये समस्त जिलों के पारम्परिक व्यंजनों का रसास्वादन भी करवाया गया। रात्रि में इंटरनेशनल नाइट व पारम्परिक फैशन शो का आयोजन हुआ।

Author: indianews24
Post Views: 67