जयपुर. नए साल के आने के साथ ही सर्दी ने भी अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के कई जिलों में एक जनवरी से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जबरदस्त शीतलहर चलने से कई जगह ठिठुरन बढऩे लगी है। कई स्थानों पर पारा माइनस में पहुंच गया है। राजधानी जयपुर सहित विभिन्न इलाकों में मंगलवार को भी जोरदार धुंध रही है। दिन के बाद रात में भी राजस्थान के कई शहर कोहरे में लिपटे नजर आए। वहीं दृश्यता भी शून्य के करीब ही रही। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटो में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की ओर गिरावट दर्ज की गई। आज सीकर, चूरु जिलों में पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया है।
चूरू में माइनस -0.9 डिग्री और फतेहपुर, सीकर में माइनस -1.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। चूरू में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है। इस महीने के तीसरे दिन ही तापमान जमावबिंदु के नीचे चला गया है। मंगलवार को तापमान माइनस 0.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो सीकर के फतेहपुर के बाद प्रदेश में सबसे कम है। चूरू में 2021 के बाद दूसरी बार जनवरी के पहले सप्ताह में तापमान जमावबिंदु के नीचे गया है। 2021 में एक जनवरी को तापमान -0.2 डिग्री था, जबकि पिछले साल तीन जनवरी को तापमान 0.3 डिग्री था। पिछले 12 साल में 7वीं बार जनवरी में तापमान जमावबिंदु से नीचे रहा है। इस सीजन में पहली बार पारा माइनस में पहुंचा है।
इससे पहले सोमवार देर रात को ही कोहरा की आहट हो गई, जो मंगलवार सुबह 8 बजे तक रहा। हालांकि बाहरी इलाकों में इससे भी ज्यादा समय तक कोहरा छाया रहा। कड़ाके की सर्दी के साथ मैदानी इलाकों में फसलों पर पाळा जम गया। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक चूरू में सीवियर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को अधिकतम 18.3 एवं न्यूनतम तापमान -0.9 डिग्री रहा, जबकि सोमवार को अधिकतम 21.6 एवं न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री था। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि चूरू में शीत से अति शीतलहर का यह दौर तीन-चार दिन जारी रहेगा। शीतदिन व पाळा पडऩे की संभावना है। 7 जनवरी से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
7 जनवरी से हो सकती है तापमान में बढ़ोतरी
मौसम केंद्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा का कहना है कि शीत लहर से अति शीतलहर का यह दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान राज्य के उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं -कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही शीतदिन और पाला दर्ज होने की संभावना है। आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 7 जनवरी से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है।
