जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक शानदार रही है। हम चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। घर-घर में मैसेज जा चुका है। बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत पत्रकारों से बात कर रहे थे।
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में गुड गवर्नेंस की वजह से जनता फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। राजस्थान देश को दिशा दिखा रहा है। हमारी योजनाओं को अन्य सरकारें भी लागू कर रही हैं। ओपीएस, स्वास्थ्य योजनाएं, शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना राजस्थान सरकार की ही देन है। राजस्थान की इन योजनाओं की चर्चा देश में हो रही है।
#WATCH | Rajasthan CM & Congress leader Ashok Gehlot on meeting of the Rajasthan Congress Committee on upcoming Assembly elections
“Congress will again win with a huge majority in the state. The public has determined that Congress repeats government in Rajasthan” pic.twitter.com/GHc8OyWcQ0
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 19, 2023
हम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी। सीएम गहलोत ने कहा कि जनता माई बाप होती है। जनता का फैसला सिर माथे होगा। हमारे पास फीडबैक आ रहा है कि जनता ने इस बार मन बना लिया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दुबारा लाएंगे।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कह रहे थे कि अभी दिल्ली से नेता आकर चुनाव लड़ेंगे। जनता उनसे पूछेगी कि क्या चुनाव के बाद जो फैसले होंगे वह दिल्ली से होंगे? यह स्थिति है कि आप (भाजपा) बता (नहीं सकते) कि राजस्थान में नेता कौन है? हमारी योजनाओं को अन्य सरकारें अपने घोषणा पत्र में डाल रही है! कांग्रेस भारी बहुमत से विजय होगी।
