बीकानेर. प्रदेश में कोरोना ने दबे पांव असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीकानेर में भी कोरोना लगातार बढ़ रहा है। यहां एक साथ 51 पॉजिटिव केस मिले हैं। कुल 468 सैम्पल में से यह रिपोर्ट मिली है। जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 201 हो गई है। बीकानेर में अब तक 468 आरटी पीसीआर सैंपल की जांच हुई, जिसमें 352 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। कोरोना के लगातार बढऩे से चिंता फिर से सताने लगी है। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को विशेष रूप से कोरोना संबंधी गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर पर आइसोलेट कोरोना मरीजों को घर जाकर दवाई दे रहे है। यही नहीं चूरू जिला भी इससे अछूता नहीं है। यहां अतिरिक्त जिला कलक्टर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
इन इलाकों से आए मरीज
रिपोर्ट में बताया गया है कि करणी नगर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, खाजूवाला, सादुल गंज, रामदेव भवन के पास, लालमदेसर बड़ा, जय नारायण व्यास कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, सुदर्सना नगर, पूगल, लालगढ़, धरनोक, झझू, कोलायत, सिविल लाइन, श्री डूंगरगढ़, रानीबाजार, बड़ा बाजार, पलाना, देशनोक, कमला कॉलोनी, रासीसर, जाल वाली, जैसलसर, हाडला, भटियांन, उदासर, शास्त्रीनगर, खतू रिया कॉलोनी, लालगढ़, गंगाशहर आदि इलाकों से आए है।
मास्क नहीं, सोशल डिस्टेंस भी नहीं
कोरोना शहर में लगातार फैल रहा है। ऐसे में लोग बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहने का उपयोग नहीं कर रहे हैं। इससे लोग एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं। ऐसे में लोगों ने मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस रखना शुरू कर दिया है।
