जयपुर. पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कोरोना वायरस के 11 संक्रमित मिले हैं। सभी 11 पॉजिटिव जयपुर से हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकडों के अनुसार प्रदेश के सभी 33 जिलों में 6962 सेंपल लिए थे। इनमें 11 सेंपल जांच में कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ प्रदेश में कोराना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 71 पहुंच गई है। 7 पॉजिटिव मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं या अस्पताल से छुट्टी मिली है।
राजस्थान में कहां कहां फैला है कोरोना संक्रमण?
राजस्थान में कोरोना संक्रमण का एक मरीज उपचाराधीन है। जयपुर में 65 संक्रमित हैं, जिनका उपचार चल रहा है। 1 पॉजिटिव जैसलमेर में है। जालौर में 2 कोरोना पॉजिटिव है और 2 मरीज ही उदयपुर में कोरोना संक्रमित हैं।
कहां से खत्म हुआ कोरोना ?
प्रतापगढ़ में एक कोरोना मरीज की रिकवरी के बाद अब पूरा जिला कोरोना मुक्त हो चुका है। इसी तरह जयपुर में 5 कोविड पेशेंट ठीक हुए हैं। लेकिन राजधानी में अब भी 65 लोगों को कोरोना संक्र्रमण है जिनका उपचार चल रहा है। इस तरह प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना संक्रमण केस दर्ज है और 18 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं है।
अमेरिका से जयपुर पहुंचा मिक्रॉन का सब वैरिएंट XBB 1.5
एक दिन पहले जयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट का मरीज मिलने से हड़कंप मच गया था। मरीज ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट XBB 1.5 से संक्रमित बताया गया है। कोरोना का ये वैरिएंट अमेरिका का है, संक्रमित जयपुर के सोडाल में रहने वाला छात्र है। अमेरिका से लौटने के बाद उसे बुखार आया टेस्ट कराया गया तो संक्र्रमित मिला। बताया जा रहा है कि इस वेरिएंट की रफ्तार पहले के वैरिएंट से 104 गुना ज्यादा तेज है।
