जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण ने तेजी के साथ दस्तक देनी शुरू कर दी है। इससे प्रदेश में एक बार फिर चिंता सताने लगी है। बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना से दो और लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में 547 नये मामले कोरोना के सामने आए हैं। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को इस घातक संक्रमण से राजधानी जयपुर और झालावाड़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
कहां पर कितने कोरोना वायरस संक्रमित मिले
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा 135 नये मामलों में जयपुर में मिले हैं। दूसरे नंबर पर भरतपुर रहा है। यहां 69 नए संक्रमित मिले हैं। अलवर में 50, नागौर में 43, जोधपुर में 42 और बीकानेर में 32 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि राजस्थान में फिलहाल 2,858 कोविड मरीजों को इलाज चल रहा है। वहीं 235 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गये हैं।
राज्यपाल को संक्रमण, दीक्षांत समारोह स्थगित
राज्यपाल कलराज मिश्र के कोरोना संक्रमित होने के चलते डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह भी स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम मंगलवार को प्रस्तावित था।
कोरोना से बचाव के लिए अपील जारी
राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए आमजन से फेसमास्क लगाने की बात कही है। साथ ही घरों से बाहर निकलते समय उचित दूरी बनाए रखने और स्वच्छता सहित कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है। उन्होंने सभी से कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की भी अपील की है।
