जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस को सुखद खबर इसलिए है कि पिछले 24 घंटे में जयपुर को छोड़ किसी भी जिले में नए संक्रमित व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। यूं तो कोरोना संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला जारी है, लेकिन नए साल में पिछले 24 घंटे में महज जयपुर में नए संक्रमित मिले हैं। जयपुर में एक ही दिन में 15 नए मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं। इनमें वैशाली नगर और गोविन्दगढ़ में दो-दो, आमेर, भांकरोटा, चांदपोल, चित्रकुट, गोपालपुरा, करतारपुरा, प्रताप नगर, शास्त्री नगर, सुभाष चौक में एक-एक मरीज मिला है। एक जनवरी को कोरोना के 9 मरीज और 2 जनवरी को एक भी मरीज नहीं मिला था। चिकित्सकों ने आमजन से हर तरह से अलर्ट रहने की अपील की है।
http://ये भी पढ़ें: 15 दिन से केंद्र नहीं दे रहा 10 लाख डोज:राजस्थान में कोविशील्ड-कोर्बोवेक्स का स्टॉक हो गया खत्म
राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 60 पहुंची
राजस्थान में मंगलवार को कुल 7871 सेम्पल लिए थे। इनमें से 15 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। इसी के साथ प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 60 पहुंच गई है। 3 कोविड मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी गई है।
इन स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव
उदयपुर में 4
प्रतापगढ़ में 1
जालौर में 2
जैसलमेर में 1
जयपुर में 51
