अलवर. जि़ले में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. कोविड-19 पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सैंपलों की जांच के आधार पर जि़ले मे बुधवार को 29 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए. इसमें अलवर शहर में 19 और ग्रामीण क्षेत्र में 10 केस सामने सामने आए हैं. मुंडावर रेनी, लक्ष्मणगढ़, बहाला व सालपुरी में एक-एक नया मरीज मिला. अलवर जिले में अभी करीब 70 एक्टिव केस हैं. जिले में पिछले 23 दिनों में कुल 82 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं.
बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने कोरोना की गाइडलाइन के पालन के सख्त निर्देश दिए हैं. विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं. सैंपलिंग बढऩे से कोरोना की बढ़ती को रोका जा सकता है. जितने भी मरीज पाए गए हैं, सभी को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. बुधवार को भी पॉजिटिव आने वालों में खांसी, जुकाम के लक्षण देखे गए. कुछ लोग सर्जरी के लिए आए, जिन्हें हल्के लक्षण दिखने के बाद सैंपल कराने को कहा गया. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
चिकित्सकों के अनुसार दिनोंदिन गर्मी बढऩे से थकान, सर दर्द, बुखार, खांसी जैसे लक्षण मिल रहे हैं, जिन्हें तत्काल चिकित्सक कोविड की जांच की सलाह दे रहे हैं. अलवर के समान्य चिकित्सालय में रोजाना 450 से ज्यादा रोगी पहुंच रहे हैं. जि़ले मे कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. इसके लिए जिलेवासियों को सजग रहने की जरूरत है. घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें और सैनिटाइजेशन का खयाल रखें.
