नई दिल्ली. राजस्थान को वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन, दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रवाना किया है। 13 अप्रैल से आम जन इसमें यात्रा कर सकेंगे। सप्ताह में छह दिन चलने वाली इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली से जयपुर और अजमेर पहुंचना आसान हो गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। अभी सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर पहुंचाने में 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। इस प्रकार वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी से 1 घंटा पहले यात्रियों को दिल्ली से अजमेर पहुंचा देगी। इस ट्रेन के शुरू होने के कारण पुष्कर और अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी।
इन स्थानों पर रुकेगी वंदे भारत
दिल्ली-जयपुर अलवर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव जयपुर, अलवर और गुडग़ांव में होगा। यह बीच में पडऩे वाले अन्य स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। सप्ताह में छह दिन वंदे भारत चलेगी और बुधवार को इसका परिचालन नहीं होगा।
ये रहेगा टाइम टेबल
20978 दिल्ली-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस शाम को 6:40 बजे दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह 6:51 बजे गुडग़ांव पहुंचेगी और दो मिनट यहां रुककर 6:53 पर चल पड़ेगी। गुडग़ांव से चली ट्रेन 8:17 बजे अलवर पहुंचेगी और यहां दो मिनट का ठहराव करेगी। 10:05 बजे यह जयपुर पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का ठहराव देकर 10:10 बजे अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन अजमेर 11:55 बजे पहुंचेगी।
http://ये खबर भी पढ़े: पंजाब: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फिर हुआ बड़ा हादसा, राइफल से गोली चलने से 1 और जवान की मौत
20977 अजमेर- दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:20 बजे अजमेर से रवाना होकर 7:50 बजे जयपुर पहुंचेगी। पांच मिनट रुककर अलवर के लिए प्रस्थान करेगी। 9:35 बजे यह अलवर पहुंचेगी। यहां यह केवल दो मिनट का ठहराव होगा। अलवर से चलकर यह 11:15 बजे गुडग़ांव पहुंचेगी। यहां भी ठहराव दो मिनट का होगा। 11:35 बजे यह दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
इस प्रकार रहेगा किराया
20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार का किराया 1250 रुपये होगा। इसमें 308 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल है। वहीं एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 2270 रुपये तय किया है। इसमें भी कैटरिंग के 369 रुपये शामिल हैं। वंदे भारत में भोजन लेना अनिवार्य नहीं है। जो यात्री भोजन सुविधा नहीं लेना चाहते हैं, उनसे कैटरिंग चार्जेज नहीं लिए जाते हैं।
20977 अजमेर- दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस में अगर की चेयर कार में अगर आप यात्रा करते हैं तो आपको 1085 रुपये देने होंग।इसमें 142 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल है। इसी तरह एग्जिक्यूटिव क्लास के लिए आपको 2075 रुपये देने होंगे। इस राशि में भी 175 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है। मतलब कि आपको खाना भी इस किराए में उपलब्ध होगा।
