जयपुर. looted a car worth 1 crore राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 जनवरी को दिल्ली के कारोबारी को जयपुर बुलाकर किडनैपिंग कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने की वारदात के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। वारदात में शामिल तीन बदमाशों को रामनगरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई कारोबारी की 1 करोड़ रुपए कीमत की ऑडी कार भी बरामद कर ली है।
इस तरह 19 जनवरी को दिया वारदात को अंजाम
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी जगदीश मीणा ने 19 जनवरी को प्रॉपर्टी दिखाने का झांसा देकर दिल्ली के एक व्यापारी को जयपुर बुलाया था। कारोबारी अपनी गर्लफे्रंड के साथ जयपुर पहुंचा। आरोपी जगदीश अपने दो साथियों के साथ कारोबारी को जगतपुरा में एक होटल में ले गया। वहां उसे बंधक बनाकर मारपीट की। उसे डरा धमकाकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी और उसकी 1 करोड़ रुपए कीमत की ऑडी गाड़ी भी लूट ली।
http://ये भी पढ़ेें: जयपुर में सचिवालय के पास योजना भवन में मिले 2.31 करोड़ रुपये, 1 किलो सोना
पुलिस ने नहीं लिखी कंप्लेन तो कोर्ट पहुंची पीडि़त
डीसीपी पूर्व ज्ञानचंद यादव के मुताबिक वारदात के बाद पीडि़त कारोबारी ने दिल्ली पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मामला दर्ज नहीं होने पर हाईकोर्ट में रिट लगाई। तब मार्च माह में दिल्ली पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर जयपुर कमिश्नरेट भेज दिया।
तीन आरोपी गिरफ्तार
रामनगरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी। इसकी जांच सब इंस्पेक्टर संग्राम सिंह कर रहे हैं। इस पर स्पेशल टीम के राजेश कुमार व साइबर सेल ने अहम भूमिका निभाई। आखिरकार पुलिस ने गैंग के सरगना आरोपी जगदीश मीणा व उसके दो साथियों कमल सिंह और भीम सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस की ये कार्रवाई एडीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी रामसिंह, एसएचओ विष्णु खत्री के नेतृत्व में की गई।
