अजमेर. PM Modi Rajasthan Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 31 मई को एक दिवसीय अजमेर यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह कायड़ विश्राम स्थली पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम भाजपा के केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलक्ष्य में हो रहा है। कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ ही पीएम अजमेर से भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत भी करेंगे। जनसभा को लेकर तमाम पदाधिकारी लोगों को जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने इस कार्यक्रम में लोगों को आंमत्रित करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने लोगों के बीच जाकर पीले चावल देकर जनसभा के लिए निमंत्रण दिया।
31 मई को अजमेर पहुंचेंगे देवनानी
जानकारी देते हुए विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री 31 मई को अजमेर पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हर शख्स को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटे जा रहे हैं। देवानानी ने 26 मई को इसी क्रम में पैदल घूम रहे सैकड़ों लोगों को जनसभा में आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटे। इस दौरान साथ ही महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री भी साथ में उपस्थित रहे।
पीएम दौरे को लेकर लोगों में उत्साह : देवनानी
वासुदेव देवनानी ने इस दौरान बताया कि लोगों में प्रधानमंत्री के अजमेर दौरे को लेकर उत्साह है। साथ ही उन्हें देखने के लिए लोगों में एक ललक दिखाई दे रही है। राजस्थान में उनका कार्यक्रम में शामिल होना प्रदेश की जनता में नया उत्साह भरेगी। वहीं लोगों का विश्वास पार्टी में और गहरा होगा।
