चूरू. महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप राज्य के प्रत्येक पात्र और जरूररतमंद व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। जिले के रतनगढ़ के रतनादेसर के विकलांग कानाराम/दलाराम मेघवाल का जब महंगाई राहत कैम्प में राज्य सरकार की आठ योजनाओं में एक साथ रजिस्ट्रेशन होकर मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड मिले तो विकलांग कानाराम खुशी से झूम उठे और कहा कि ‘‘राजस्थान सरकार ही से सम्भव है उन्नत भविष्य, इतना लाभ एक साथ‘‘। राज्य सरकार की अवधारणा ‘‘जन सम्मान-जय राजस्थान‘‘ राजस्थान में बिल्कुल सही चरितार्थ होती है।
रतनगढ़ एसडीएम अभिलाषा ने बताया कि शविार को ग्राम पंचायत रतनादेसर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत कैंप में विकलांग कानाराम का महंगाई राहत कैम्प में आठ योजनाओं पंजीकरण हुआ। उन्होंने बताया कि विकलांग कानाराम मेघवाल ने हेल्पडेस्क पर पता कर कैम्प की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली। जानकारी मिलने पर कानाराम मेघवाल ने तुरन्त अपने दस्तावेज पेश किए और हेल्पडेस्क प्रभारी ने टोकन नम्बर जारी कर कानाराम को पंजीकरण काऊन्टर पर पहुँचाया, जहां उनका महंगाई राहत कैम्प में आठ योजनाओं पंजीकरण हुआ ।
एसडीएम अभिलाषा ने उन्हें आठ योजना के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए तो विकलांग कानाराम मेघवाल खुशी से झूम उठे और बहुत खुशी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्थान सरकार का आभार जताया।
